बिहार में अब दूसरे चरण के मतदान के लिए नेताओं ने जोर आजमाइश लगानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी आज कटिहार के डुमरिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने एक बार फिर से लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। यहां वह लालू यादव को लेकर व्यक्तिगत भी हो गए। उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि उस पर अब बवाल हो रहा है. लालू यादव की पार्टी राजद की ओर से नीतीश कुमार को जवाब दिया गया है।
दुख में हैं नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, कि भाजपा ने उन्हें (नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करने से रोक दिया, इसलिए वे दुख में हैं। उन्होंने कल मतदान के दौरान लोगों का आंदोलन भी देखा, उन्हें अपनी हार का पूरा यकीन है। इसलिए वे घबराहट में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं।
नीतीश कुमार के पास कोई राजनीतिक जमीन नहीं
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार खुद लालू यादव के पास चल कर आए थे, उन्होंने कहा था कि बीजेपी उनकी पार्टी को तोड़ रही है, बर्बाद कर रही है। लालू जी ने उन्हें छोटा भाई समझ के माफ किया था और अपने साथ लाये थे। नीतीश जी एक सोची समझी सियासत करके अपनी गरिमा को गिरा रहे हैं। जनता हर चीज का जवाब समय पर देगी। यह सबको पता है कि नीतीश कुमार के पास कोई राजनीतिक जमीन नहीं बची है। मुद्दे की और काम की बात वह नहीं कर रहे हैं, इसलिए व्यक्स्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं।
राजद का मतलब ‘राष्ट्रीय गुंडा दल’, महिला पर अत्याचार करने वाला तेजस्वी का यार : संजीव चौरसिया
बता दें कि कटिहार के डुमरिया में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने बहुत बच्चे पैदा कर दिए, इतना नहीं करना चाहिए। इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए था। नीतीश कुमार ने कहा कि पति-पत्नी की सरकार ने 15 साल में बिहार को गर्त में धकेला। नीतीश कुमार ने कहा कि पहले अपने दो बेटों को लालू ने राजनीति में आगे बढ़ाने का काम किया। अब दो बेटियों को राजनीति में आगे लाने का काम कर रहे हैं।