बिहार के किशनगंज जिले में हिंदू और मुस्लिम समुदायों में काफी एकता है, जो बाकि जगहों के लिए एक मिसाल है। बता दें कि किशनगंज जिले में लगभग 70% मुस्लिम आबादी है।यहाँ के हिंदू और मुस्लिम समुदायों में आपसी भाई चारा है । दोनों एक दूसरे के पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
रामनवमी में शामिल होते हैं मुस्लिम, हिंदू बनाते हैं ताजिया
बता दें कि रामनवमी शोभा यात्रा में बढ़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होते हैं। वहीं मोहर्रम में निकलने वाले ताजिया जुलूस में हिंदू समुदाय के लोग शामिल होते हैं । यहाँ हिंदू परिवार के लोग ताजिया बनते हैं। ये काम वो वर्षो से कर रहे हैं। किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के कलिया गंज गांव में एक दर्जन से अधिक ऐसे हिंदू परिवार हैं। जो मोहर्रम के लिए ताजिया बनाने का काम करते हैं। ताजिया बनाने वाले हिंदू परिवारों का कहना है कि उनके उनके पूर्वज ये काम करते आ रहे अब ये लोग कर रहे हैं। वही मुस्लिम समाज के लोगो का कहना है की हम सभी के बीच काफी भाई चारा है और हम लोग मिल जुल कर मोहर्रम मनाते आ रहे हैं।