राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल (Dilip Jaisawal) ने बिहार में जमीन सर्वे को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि सर्वे में रैयतों की परेशानी को देखते हुए पहले तीन माह का समय रैयतों को कागज तैयार करने के लिए दिये जाएंगे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों, रैयतों और अधिकारियों के साथ बैठक होगी और फिर सर्वे का काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे का काम किसी भी सूरत में नहीं रुकेगा लेकिन जनप्रतिनिधियों और रैयतों से मिल रही शिकायतों को देखते हुए 3 महीने तक कागज सहेजने के लिए वक्त दिया जाएगा।
बिहार पॉलिटिक्स के ‘बेचारे’ बने मुकेश सहनी, केंद्र सरकार ने किया इग्नोर
उन्होंने कहा कि सर्वे होने से थाना में 60% मामले घट जाएंगे। उन्होंने कहा कि 50000 एकड़ से ज्यादा सरकारी जमीन भू माफिया के पास है। यही कारण है कि यह सब अफवाह उड़ा रहे हैं, लेकिन उनका कुछ भी चलने वाला नहीं है। मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस सर्वे में चाहे कोई भी हो डीएम कार्यालय, एसपी कार्यालय या फिर सरकारी अस्पताल सभी की जमीन का सर्वे किया जाएगा और सब का डिजिटाइजेशन किया जाएगा।
बता दें कि दिलीप जायसवाल ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता के निधन पर शोक सान्तवना देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उनकी मां और पिता हमेशा पप्पू यादव के साथ उन्हें भी एक बेटा की तरह मानते थे। उन्होंने भी अपना अभिभावक खो दिया है।