बिहार विधान परिषद का 200वां सत्र शुरू होगा। 22 जुलाई 1937 को पहला सत्र हुआ था। तब 30 जुलाई 1937 को पहला प्रश्न खान बहादुर सैयद मुहम्मद इस्माइल ने पूछा था। ये पटना सह शाहाबाद के प्रतिनिधि थे। जवाब तत्काली वित्त मंत्री अनुग्रह नारायण सिन्हा ने दिया था। अनुग्रह ने बताया था कि मंत्रिपरिषद पर 42671 रुपए खर्च हुए थे। मंत्रिपरिषद के सदस्यों के टीए पर 7558 रुपए खर्च हुए।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में 441 करोड़ का बजट
वित्तीय वर्ष 2021-22 में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के लिए 441 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान हुआ है। इसमें से 230 करोड़ मंत्री, उनके पीएम के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों के वेतन मद में खर्च किया जा रहा है। 211 करोड़ स्कीम पद का खर्च है।
विधान परिषद का भवन 135 के बाद बनना शुरू हुआ था
विधान परिषद का भवन निर्माण 1935 के बाद शुरू हुआ था। यह 1937 में बनकर तैयार भी हो गया था। फिलहाल जिस भवन में विधानसभा की बैठक होती है, उसी में विधान परिषद की बैठकें हुआ करती थी। 1935 के बाद यह विधानसभा हुआ। फिर विधान परिषद का अलग भवन बना।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided