वैसे तो बिहार सरकार शराब को लेकर काफी सख्ती बनाई हुई है। प्रसाशन भी शराब के व्यापार व तस्करी पर अपनी पैनी नजर टिकाये हुए है। लेकिन जब वही शराब थाने में कैदोयों के पास से बरामद किया जाए, तो दृश्य कुछ और ही होता है। जहां बिहार में शराब पीने के जुर्म में शराबियों को हाजत में बंद कर दिया जाता है। लेकिन फिर उसी जगह शराब की व्यवस्था की जाए, तो इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है। मामला पटना का है। जहां शराबबंदी वाले बिहार में आबकारी विभाग के थाने में ही शराब पार्टी चल रही थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। गनीमत रही की इस विडियो की जानकारी पालीगंज ASP को मिली तो उन्होंने फौरन उस थाने पहुंच कर छापेमारी की। जहां उन्होंने शराब की बोतलें, बने हुए पैग, कोल्ड ड्रिंक और चखना बरामद किया। वही इस शराब पार्टी में मौजूद कैदियों और सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।
निकाय चुनाव की तारीखों पर तकरार शुरू, BJP ने SC की अवमानना का लगाया आरोप
सिपाही ने थाने में की शराब की व्यस्था
बता दें कि आबकारी विभाग ने मंगलवार काे 5 लोगों को शराब पीने के आरोप में पकड़ा था। जिसके बाद उन शराबियों को आबकारी विभाग के थाने लाया गया। लेकिन फिर उसी विभाग में गिरफ्तार शराबियों के लिए शराब की व्यवस्था की। जिसकी डिलीवरी और किसी ने नहीं बल्कि खुद थाने के दो सिपाहियों ने शराब की व्यवस्था की। इतना ही नहीं सिपाहियों ने कैदियों के लिए चखना और कोल्ड ड्रिंक का इंतेजाम किया। और जम कर जाम छलकाया। इस वारदात का वीडियो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बनाया। इसके साथ ही सने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर लगा दिया। इस वीडियो की सूचना जैसे ही पालीगंज ASP अवधेश दीक्षित काे मिली ताे उन्होंने इसकी जांच की और इसे सही पाया। जिस दौरान हाजत से पुलिस ने 5.250 लीटर देसी और महुआ शराब और मोबाइल बरामद किया।
मामले में गिरफ्तार लोग
इस वारदात के बाद एएसपी ने दोनों जवान सियाराम मंडल और छोटेलाल मंडल के साथ ही पांचों शराबी जिनमे बिक्रम करसा रोड के कुंदन कुमार, बिक्रम के चंदन कुमार, दुल्हिन बाजार के शहंशाह अंसारी, अख्तियारपुर के रामजी मांझी और मंझौली के संजय मांझी काे गिरफ्तार कर लिया है। वही ऐसी सूचना मिली है कि अब दोनों होमगार्ड के जवानों काे सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा।