बिहार सरकार ने शराब पीने और बेचने पर प्रतिबंध लगा रखा है। सरकार की नजर में यह जुर्म है। शराब पीने या बेचने के जुर्म में जेल और जुर्माना या दोनों का प्रावधान है। सरकार के प्रतिबंध के बावजूद इससे जुड़े लोग बाज नहीं आ रहे हैं। शराब माफिया शराब तस्करी का नया-नया तरीका आजमाते रहते हैं। ताजा मामला गया का है जहां शराब तस्करों ने शराब की तस्करी का अनोखा तरीका इजाद किया है। नदी को ही शराब का गोदाम बना रखा है।
यह मामला मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोशिला गांव का है। मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने मंगलवार को कोशिला गांव में छापामारी कर नदी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पटना पहुंचे ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य, बोले- बीजेपी करती है बीफ निर्यात, तो ओवैसी को देंगे वोट…
इस संबंध में मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोशिला गांव के समीप स्थित नदी में शराब माफिया अपना ठिकाना बनाए हुए हैं। नदी में गड्ढा कर शराब छुपा कर रखा गया है। इस सूचना के आधार पर नदी में तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की गई। शराब को बोरे में बंद कर नदी में छुपा कर रखा गया था। उसे खोदकर निकाला गया। जब्त अवैध शराब को थाना लाया गया है। जब्त किए गए विदेशी और देशी शराब की गिनती की जा रही है। इस दरम्यान पुलिस को नदी से शराब की बोरी निकालते देख ग्रामीण भी हैरान रह गए।