प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बिहार दौरे पर थे। पहले वह अररिया जिले के फारबिसगंज में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा की। इसके बाद वह मुंगेर पहुंचे जहाँ जेडीयू उम्मीदवार ललन सिंह के लिए उन्होंने वोट मांगा। इस दौरान मंच पर उनके साथ एनडीए गठबंधन के सभी नेता मौजूद थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सभा को सम्बोधित किया। नीतीश कुमार ने कहा, मुंगेर जिले में बहुत काम हुआ है। शिक्षा, स्वास्थय, सड़क बिजली पानी का काम हुआ है… यहां से ललन सिंह उम्मीदवार हैं। सारा काम हमने किया है। जाति के आधार पर वोट के चक्कर में उम्मीदवार(RJD नेता कुमारी अनीता) बनाया गया है। जाति के आधार पर एक वोट नहीं देना चाहिए, काम के आधार पर वोट देना चाहिए। बिहार में हमें मौका मिला है हमने अपने किसी परिवार को आगे नहीं किया। कुछ लोग अपने परिवार के लिए सबकुछ करते रहते हैं।”
पूरे देश में विकास का काम हो रहा है
नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास का काम हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास में भी काफी मदद की है। इसके लिए हमलोग प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग 2005 के बाद से लगातार साथ मिलकर बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन, जो लोग 2005 के पहले बिहार की सरकार चला रहे थे उनके कार्यकाल में बिहार का क्या हाल था।
मुस्लिमों के लिए काफी काम किया
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार में हिन्दू-मुस्लिम का कितना झगड़ा होता था। लेकिन, हमलोगों की सरकार बनने के बाद कई काम किए। नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि मुस्लिम वोटरों पर उनका अधिकार है। लेकिन, हमलोगों ने मुस्लिमों के लिए काफी काम किया है। हमारी सरकार ने कब्रिस्तान की घेराबंदी का काम किया। वहीं हिंदुओं के लिए भी हमलोगों ने काफी काम किया है। हमलोगों की सरकार ने मंदिरों की घेराबंदी की। हमलोग हर घर बिजली और शौचालय पहुंचा दिए।
कमवा हमलोग किए और वोट लेगा उ लोग
नीतीश कुमार ने कहा कि कमवा हमलोग किए और वोट लेगा उ लोग। काम हम किए और वोट उनको दीजिएगा? बीच में कुछ गड़बड़ हुआ लेकिन अब हम लोग साथ में रहेगें। हमलोग 4 लाख से ज्यादा नौकरी दिए। 10 लाख से ज्यादा को नौकरी देगें न्याय के साथ विकास का काम करेगें।
पूर्णिया नफरत का जवाब देगा… वोट कास्ट करने के बाद बोले पप्पू यादव
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के पूरे लोग हमारे परिवार हैं। हमलोगों और प्रधानमंत्री ने अपने परिवार के लिए काम नहीं किया है। हमलोगों ने जनता के लिए काम किया। इसलिए हमलोग आपसे निवेदन करेंगे कि काम के आधार पर वोट कीजिएगा, जाति के आधार पर वोट नहीं कीजिएगा। आप सभी से अपील है कि ललन सिंह को वोट करिएगा। वहीं इस दौरान नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को बिहार आने के लिए धन्यवाद दिया।