लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया। इस चरण में सारण, हाजीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर वोट डाले गए। कुल 55.85 फीसदी मतदान हुआ। इसमें सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर में 58.10% तो सबसे कम मधुबनी में 52.50% वोट डाले गए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि बिहार में पांचवें चरण के लिए आज मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। शाम छह बजे तक कुल 55.85 फीसदी मतदान हुए जो अनुमानित है। उन्होंने कहा कि 2019 में इन सीटों पर 57.07 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार लगभग 1.25 फीसदी कम वोटिंग हुई है।
वोटिंग का अंतिम राउंड… जानिए अब तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान
शाम 6 बजे तक चली वोटिंग में 95 लाख 11 हजार 186 वोटर्स ने हिस्सा लिया। इसमें से 49 लाख 99 हजार 627 पुरुष, 45 लाख 11 हजार 259 महिला और 300 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थें। मतदान के लिए 9 हजार 433 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें शहरी क्षेत्रों में 1214 और ग्रामीण इलाकों में 8219 पोलिंग स्टेशन शामिल हैं। पांचवें चरण में सबसे ज्यादा कुल 80 उम्मीदवार की किस्मत मतपेटी में बंद हो गई। इनमें 75 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं।
झारखंड में शाम पांच बजे तक 61.90 फीसदी मतदान, पिछली बार की तुलना में कम हुई वोटिंग
सारण में राजीव प्रताप रूडी और रोहिणी आचार्य, हाजीपुर में चिराग पासवान और शिवचंद्र राम, सीतामढ़ी में देवेश चंद्र ठाकुर और अर्जुन राय, मधुबनी में अली अशरफ फातमी और अशोक कुमार यादव, मुजफ्फरपुर अजय निषाद और राजभूषण चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला है। सबके भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो गए। चार जून को परिणाम सामने आएंगे।