बिहार में पांचवे चरण की वोटिंग जारी है। सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया है। बिहार की पांच सीटों मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर और सीतामढ़ी में वोट पड़ पड़ रहे हैं। लोकतंत्र के महापर्व में आम से लेकर खास तक सभी सहभागी बन रहे हैं। पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर कई नेता मंत्री अपने अपने बूथ केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। और जनता से मतदान करने की अपील की। नित्यानंद राय, उमेश कुशवाहा, देवेश चंद्र ठाकुर और अजय निषाद ने अपने मतदान केंद्र जा कर मतदान किया।
लोगों में भी इसको लेकर खास उत्साह है
मुजफ्फरपुर के पीडब्ल्यूडी बूथ संख्या 49 पर वोटिंग करने के लिए पहुंचे राज्य सरकार में पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबको मतदान करना चाहिए। लोगों में भी इसको लेकर खास उत्साह है। पूर्व मंत्री ने कहा कि लोग अपने घर से बाहर निकल कर पहले वोटिंग करे फिर कोई काम करें।
महापर्व में वोटिंग करके बेहद उत्साहित हूं
मुजफरपुर के शहरी मतदान केंद्र के डुमरी मध्य विद्यालय स्कूल गोबरसही में राज्य सरकार में पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने अपने परिवार के साथ में मतदान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में वोटिंग करके बेहद उत्साहित हूं। वहीं, मुजफ्फरपुर से महागठबंधन प्रत्याशी अजय निषाद ने भी अपना वोट डाल दिया है।
बिहार में पांचवे चरण की वोटिंग जारी, जानिए अब तक कितने प्रतिशत हुए मतदान
हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के वोटिंग चल रहा है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा अपने गांव महनार विधानसभा क्षेत्र कजड़ी बुजुर्ग स्थित बूथ संख्या 38 पर अपना मतदान किया है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पत्नि समेत पूरे परिवार के साथ वोट डालें। वहीं हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपना वोट डाल दिया है। पहले वह वोटरों के साथ लाइन में खड़े भी नजर आए थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि कहा कि एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान की 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत होगी। मतदान करने से पहले केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज 5वें चरण का मतदान है। बिहार में 40 की 40 सीटें NDA जीतेगी…INDIA गठबंधन को बिहार में एक भी सीट नहीं मिल रही है और वो 300 सीट(जीतने) की बात कर रहे हैं…देश में 400 पार होगा…लोग प्रधानमंत्री मोदी को चाहने लगे हैं।
सीतामढ़ी में पांचवे चरण का मतदान जारी है। डुमरा स्थित कार्यपालक अभियंता कार्यालय में बनाए गए बूथ संख्या 174 पर मतदान करने के लिए बिहार विधान सभा प्रत्यासी सह जदयू प्रत्यासी देवेश चंद्र ठाकुर मतदान करने पहुंचे।
हाजीपुर में दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स की मदद कर रहे हैं स्काउट-गाइड के बच्चे
बता दें कि पांचवे में चरण में 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसमें पांच महिलाएं शामिल हैं। सारण में राजीव प्रताप रूडी और रोहिणी आचार्य, हाजीपुर में चिराग पासवान और शिवचंद्र राम, सीतामढ़ी में देवेश चंद्र ठाकुर और अर्जुन राय, मधुबनी में अली अशरफ फातमी और अशोक कुमार यादव, मुजफ्फरपुर अजय निषाद और राजभूषण चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला है। आज सबकी नजरें चिराग और रोहिणी पर टिकी हैं।