बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में हुई लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद आज मतगणना (Election Counting) हो रही है। एग्जिट पोल में जहां एनडीए की सरकार बनती दिख रही थी वहीँ अब जैसे जैसे मतगणना हो रही है रुझानों से तस्वीर और साफ़ हो रही है। पहला रुझान में एनडीए प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 1962 मतों से आगे चल रहे। एनडीए प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को 4755 और राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत को 2793 मत मिले। इधर, पूर्णिया लोकसभा सीट पर निर्दलीय पप्पू यादव आगे चल रहे हैं। उनका मुकाबला जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा से हैं। वहीं पप्पू यादव के समर्थकों को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है।
बिहार की 35 सीटों पर रुझान आ चुका है। 26 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। वहीं 9 सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। काराकाट सीट से उपेंद्र कुशवाहा, पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती, पूर्णिया सीट से निर्दलीय पप्पू यादव, बेगूसराय में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह, सारण सीट से राजीव प्रताप रुडी आगे चल रहे हैं।
नरेंद्र मोदी की चार जातियों के सामने सभी ध्वस्त, नहीं चली किसी की तुष्टिकरण की राजनीति
दरभंगा बाजार समिति मतगणना केंद्र स्थित मतगणना केंद्र पर मतगणना जारी है। अब तक भाजपा के गोपाल जी ठाकुर 4086 मत मिले है तो राजद के ललित कुमार यादव 2398 मत मिले हैं। बता दे की पोस्टल मतों की गिनती में 1688 मतों से भाजपा के गोपाल जी ठाकुर आगे चल रहै है। वहीं भाजपा के गोपाल जी ठाकुर आज मतगणना केंद्र आने से पहले दरभंगा के प्रसिद्ध श्यामा माई मन्दिर जाकर पूजा अर्चना करके माता से आशीर्वाद लिया। वहीं गोपालगंज में पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है। यहां जदयू प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन आगे चल रहे।