लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण (Bihar Loksabha Election 2024) को लेकर मतदान संपन्न हो गया है। इस चरण में देशभर की 88 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुए। दूसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा क्षेत्रों में कुल 50 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 93.96 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे। इनमें 48,81,437 पुरुष, 45,14,555 महिला एवं 306 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इस चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका सीटों पर वोटिंग हुई।
शाम 5 बजे तक बिहार में 5 सीटों पर मतदान का प्रतिशत 50 फीसदी पार कर गया है। किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में 50 फीसदी से ज्यादा वोट डाले गए हैं जबकि भागलपुर और बांका में 50 फीसदी से कम वोट प्रतिशत है। बिहार में शाम 5 बजे तक 53.03 फीसदी वोटिंग हुई है। किशनगंज में 56.12 फीसदी, पूर्णिया में 55.14 फीसदी, कटिहार में 55.54 फीसदी, भागलपुर में 47.26 फीसदी और बाकां में 49.50 फीसदी।
बिहार में दोपहर 3 बजे तक 44.24 फीसदी वोटिंग हुई है। किशनगंज में 45.58 फीसदी, पूर्णिया में 46.78 फीसदी, कटिहार में 46.76 फीसदी, भागलपुर में 39.49 फीसदी और बाकां में 42.89 फीसदी।
11 बजे तक मतदान प्रतिशत- भागलपुर – 19.27, बांका – 18.75, पूर्णिया – 25.9, कटिहार – 22.65, किशनगंज – 21.94, फीसदी वोटिंग हुई है।
2 घंटे बाद मतदान का प्रतिशत भागलपुर – 9 प्रतिशत, बांका – 9.5 पूर्णिया – 9.36 कटिहार – 13.75 किशनगंज – 7.59 औसत 9.84फीसदी वोटिंग हुई है।
कटिहार लोकसभा सीट से कांग्रेस के तारिक अनवर तो जेडीयू से दुलाल चंद्र गोस्वामी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, भागलपुर से जेडीयू के अजय मंडल तो कांग्रेस के अजीत शर्मा के अलावा अन्य प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। इधर, पूर्णिया में निर्दलीय के रूप में पप्पू यादव तो जेडीयू से संतोष कुशवाहा, आरजेडी से बीमा-भारती चुनावी मैदान में हैं। किशनगंज में जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम, एआईएमआईएम के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद जावेद आजाद चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी किस्मत आजमा रहे हैं।