लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां सीट बंटवारे और सभी लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने में जुटी हुई है। एक ओर जहां एनडीए ने सीट बंटवारे का पेंच सुलझा लिया है। वहीं महागठबंधन में अब भी सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इसके बावजूद राजद ने पहले चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों को पार्टी सिंबल दे दिया है।
बिहार में लालू यादव द्वारा बिना सीट शेयरिंग के उम्मीदवार घोषित करने पर कांग्रेस और अन्य सहयोगी पार्टियाँ भले चुप हैं लेकिन बीजेपी ने लालू को सबसे बड़ा तानाशाह बताया है। लालू यादव पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन लालू की मर्जी पर चलता है लालू जी अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं। महागठबंधन उनके पीछे-पीछे चलता है।
महागठबंधन में किसी को हिम्मत नहीं है कि लालू जी के इस तानाशाही रवैया के खत्म करें या विरोध करें। कांग्रेस दौड़ दौड़ कर गेट पर दस्तक दे रहा है कि मेरी सीट पर उम्मीदवार क्यों अनाउंस कर दिया लेकिन लालू जी जानते हैं यह हमसे हटेगा नहीं और उनका तानाशाही रवैया जाएगा नहीं। लालू जी से बड़ा तानाशाह कोई नहीं मिल सकता।
बता दें कि लालू प्रसाद ने गुरुवार को पहले चरण के चार लोकसभा क्षेत्र नवादा, गया, जमुई एवं औरंगाबाद के उम्मीदवारों को सिंबल दिया था। जदयू छोड़कर राजद में आने वाले से अभय सिंह कुशवाहा को औरंगाबाद से राजद उम्मीदवार बनाया था। नवादा से श्रवण कुशवाहा और गया से पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत जबकि जमुई से अर्चना रविदास को चुनावी सिंबल दिया गया है। अर्चना रविदास राजद नेता मुकेश यादव की पत्नी है।