लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिए तरह तरह के काम कर रहे हैं। कोई भगवान की शरण में जा रहा है तो कोई जनता के बीच। कोई देसी अंदाज में अपने वोटरों को लुभा रहा है। बिहार के समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से एनडीए की प्रत्याशी शांभवी चौधरी का चुनावी प्रचार के दौरान एक अनोखा अंदाज देखने को मिला। वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र में लोगो से संपर्क अभियान के दौरान जदयू के मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री एवं लोजपा प्रत्याशी शाम्भवी चौधरी किसान के दरवाजे पर पशु चारा काटती हुई नजर आई और हाथों में हरी चारा लेकर गाय को खिलाती नजर आई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा है।
क़रीब 26 साल की शांभवी चौधरी के पिता अशोक चौधरी जेडीयू नेता हैं और नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री हैं। शांभवी को समस्तीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने उम्मीदवार बनाया है। पिता जेडीयू से नीतीश सरकार में मंत्री और बेटी चिराग पासवान की पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार। चिराग और नीतीश कुमार दोनों ही बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं।
चिराग पासवान खुद युवा नेता हैं, इसलिए वह युवाओं को ही टिकट देकर मैदान में उतारे हैं। टिकट मिलने से शांभवी चौधरी काफी उत्साहित हैं। वह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। वह लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रही हैं। वह लोगों से मिल रही हैं। वह जहाँ भी जा रही हैं उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ जा रही है।