लोकसभा चुनाव (Bihar Loksabha Election 2024) के पहले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार की चार सीटों पर आज शुक्रवार, 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश में औरंगाबाद, गया, जमुई एवं नवादा निर्वाचन क्षेत्र में 7903 बूथ पर मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है।
पहले दो घंटे में जहां चारो सीटों पर नौ प्रतिशत मतदन हुए थे वहीं 11 बजे तक 16.63 प्रतिशत मतदान हुए। सबसे अधिक जमुई तो सबसे कम गया में अब तक वोट कास्ट हुए हैं। गया में 14.5% प्रतिशत, नवादा में 17.65% प्रतिशत, औरंगाबाद में 15.04% प्रतिशत और जमुई में 19.33% प्रतिशत तक मतदान हुए हैं।
बता दें कि औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई में कुल 38 प्रत्याशी मैदान में हैं। एनडीए की तरफ से बीजेपी औरंगाबाद और नवादा सीट पर लड़ रही है, जबकि गया से हम के कैंडिडेट पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मैदान में हैं। जमुई सीट पर चिराग के बहनोई अरूण भारती किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, चारों सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से आरजेडी के कैंडिडेट हैं।