बिहार में पांचवे चरण की वोटिंग जारी है। बिहार की पांच सीटों मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर और सीतामढ़ी में वोट पड़ पड़ रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय ने पांचों लोकसभा सीट पर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। पांचों सीटों पर कुल 45.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का मतदान का प्रतिशत- 43.77, मुजफ्फरपुर में 49.99 वोटिंग हुई है। सारण में 43.13 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 45.19 प्रतिशत मतदान हुए हैं। हाजीपुर में अब वोटिंग प्रतिशत बढ़ रहा है। तीन बजे तक 44.59 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अब तक सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर में 49.99% वोटिंग हुई है। सबसे कम सारण में 43.13 फीसदी वोट डाले गए हैं।
दोपहर तक का आंकड़ा
एक बजे तक पांचों सीटों पर कुल 34.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का 01:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत- 33.57 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 1 बजे तक 38 % वोटिंग हुई है। सारण में 33.67 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 35.01 प्रतिशत मतदान हुए हैं। इसमें सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर में 37.80% वोटिंग हुई है। सबसे कम हाजीपुर में 33.10 फीसदी वोट डाले गए हैं।
VIP के कैंडिडेट को बता दिया RJD का… तेजस्वी यादव की फिसली जुबान, कहा- लालटेन पर बटन दबाएं
इससे पहले 11 बजे तक के आंकड़ों को देखें तो सबसे अधिक सीतामढ़ी में 22.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे कम हाजीपुर में 17.36 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मुजफ्फरपुर में 22.45 प्रतिशत, मधुबनी में 22.37 प्रतिशत और सारण में 20.75 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुछ 21.11 प्रतिशत मतदान हुआ।
इससे पहले पांचों लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक का मतदान सबसे अधिक सीतामढ़ी में 09.49 प्रतिशत, हाजीपुर में 7.43 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 9.33 प्रतिशत, मधुबनी में 09.11 प्रतिशत और सारण में 9 प्रतिशत मतदान हुआ। कुछ 8. 86 प्रतिशत मतदान हुआ।
‘कब्रिस्तान की घेराबंदी, मंदिरों की चहारदीवारी… अब नहीं होता हिंदू-मुसलमान में झंझट’
पांचवे में चरण में 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसमें पांच महिलाएं शामिल हैं। सारण में राजीव प्रताप रूडी और रोहिणी आचार्य, हाजीपुर में चिराग पासवान और शिवचंद्र राम, सीतामढ़ी में देवेश चंद्र ठाकुर और अर्जुन राय, मधुबनी में अली अशरफ फातमी और अशोक कुमार यादव, मुजफ्फरपुर अजय निषाद और राजभूषण चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला है। आज सबकी नजरें चिराग और रोहिणी पर टिकी हैं।