लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है। भाजपा और जदयू को प्रत्याशियों के नाम ऐलान करना बाकी है। बताया जा रहा है कि कल बीजेपी और जेडीयू संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती हैं। वहीं जेडीयू ने अपने कोटे की 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं।
तीन सीटों पर हुआ है बदलाव
सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए जदयू ने अपने संभावित प्रत्याशियों की जो लिस्ट जारी की है उनमें तीन सीट पर बदलाव हुआ है। सीवान से कविता सिंह की जगह अब विजयलक्ष्मी जदयू के टिकट पर मैदान में होंगी। वह जीरादेई के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा की पत्नी हैं। वहीं, सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू की जगह देवेश चंद्र ठाकुर जदयू के उम्मीदवार होंगे। किशनगंज से जदयू ने इस बार मुजाहिद आलम को अपनी पार्टी से टिकट देने का फैसला किया है।
12 उम्मीदवार के नाम आये सामने
जो लिस्ट सामने आई है उसके मुताबिक जहानाबाद से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, नालंदा से कौशलेंद्र, मुंगेर से ललन सिंह, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरधारी यादव, गोपालगंज से डा. आलोक सुमन, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी, मधेपुरा से दिनेशचंद्र यादव, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, सुपौल से दिलेश्वर कामत, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, सीवान से विजयलक्षी, किशनगंज से मुजाहिद आलम के नाम रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
बता दें कि कल सीएम नीतीश से जेडीयू के सांसदों ने मुलाकात की थी। एक अणे मार्ग पर हुई इस बैठक में जेडीयू अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के सभी सांसदों से अलग-अलग बात की। सांसदों को लोकसभा चुनाव में लग जाने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार के रूप में आप सभी को मजबूती से चुनाव लड़ना है और बिहार की सभी 40 सीटों पर विजय प्राप्त करनी है। बिहार में हुए विकास कार्यों को लोगों को बताना है।