लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी अपने क्षेत्र में किये विकास कार्यों के आधार पर जनता से वोट मांगते हैं। जनता भी इसी आधार पर अपना सांसद चुनती है। लेकिन जब एक बार चुन लिए जाने पर सांसद अपने क्षेत्र से गायब हो जाते हैं तो जनता हिसाब भी मांगती है। ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिला पटना सिटी में। पटना सिटी की जनता ने पटना साहिब लोकसभा के उमीदवार रविशंकर प्रसाद को लापता घोषित कर 5 लाख रुपये का इनाम रखा है। वहीं इस क्षेत्र का विकास नहीं होने के कारण लोगो ने इस बार वोट का बहिष्कार भी किया है।
सांसद रविशंकर प्रसाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
बिहार में भाजपा ने अपने सभी 17 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपने जीत को सुनिश्चित करने में लग गए है। पटना साहिब लोकसभा में फिर से भाजपा के निवर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद को ही प्रत्याशी घोषित किया गया है. पटना साहिब में भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के नाम की घोषणा किये जाने के बाद पूरे क्षेत्र में निवर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बार पटना साहिब की जनता अपने सांसद रविशंकर प्रसाद से पिछले पांच साल का लेखा जोखा खोज रही है। अपने सांसद से गुस्साए पटना साहिब की जनता ने इस बार बगावत का रुख अख्तियार कर लिया है।
लगाये गये लापता के पोस्टर
बख्तियारपुर से लेकर पटना साहिब विधानसभा के कई जगहों पर सांसद के बिरोध में मतदाताओं ने पोस्टर बैनर लगा अपने गुस्से का इजहार किया है। एक तरफ जहाँ फतुहा बाजार में कई जगहों पर रविशंकर प्रसाद का पोस्टर लगा यह लिखा कि रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोकसभा का पनौती है, साथ ही दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से लिखा गया है कि “पूछे पीपा पूल औऱ फतुहा का जाम, बताओ सांसद तुमने किया क्या काम”।
वहीं दूसरी तरह पटना साहिब विधानसभा के दीदारगंज सड़क से गली तक विरोध वाले पोस्टर से पटा हुआ है। पटना साहिब विधानसभा की जनता अपने लापता सांसद को खोजकर लाने वालों के लिए इनाम की घोषणा की है। क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास ना होने से क्षेत्र की जनता नाराज है और इस बार मतदान का बहिष्कार करने का एलान भी कर दिया है।