बिहार में पांचवे चरण (Fifth Phase Voting) की वोटिंग जारी है। बिहार की पांच सीटों मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर और सीतामढ़ी में वोट पड़ पड़ रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय ने पांचों लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। पांचों सीटों पर 21.11 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सबसे अधिक सीतामढ़ी में 22.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे कम हाजीपुर में 17.36 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मुजफ्फरपुर में 22.45 प्रतिशत, मधुबनी में 22.37 प्रतिशत और सारण में 20.75 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुल 21.11 प्रतिशत मतदान हुआ।
हाजीपुर में दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स की मदद कर रहे हैं स्काउट-गाइड के बच्चे
इससे पहले पांचों लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक का मतदान सबसे अधिक सीतामढ़ी में 09.49 प्रतिशत, हाजीपुर में 7.43 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 9.33 प्रतिशत, मधुबनी में 09.11 प्रतिशत और सारण में 9 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 8. 86 प्रतिशत मतदान हुआ।
पांचवे में चरण में 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसमें पांच महिलाएं शामिल हैं। सारण में राजीव प्रताप रूडी और रोहिणी आचार्य, हाजीपुर में चिराग पासवान और शिवचंद्र राम, सीतामढ़ी में देवेश चंद्र ठाकुर और अर्जुन राय, मधुबनी में अली अशरफ फातमी और अशोक कुमार यादव, मुजफ्फरपुर अजय निषाद और राजभूषण चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला है। आज सबकी नजरें चिराग और रोहिणी पर टिकी हैं।