बिहार में बालू खनन की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। इससे पहले तक राज्य सरकार द्वारा बालू खनन पर रोक लगाई गई थी। लेकिन अब राज्य सरकार ने पटना समेत 10 जिलों में बालू खनन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इन जिलों में शुरू हुआ खनन
- पटना
- रोहतास
- औरंगाबाद
- जमुई
- अरवल
- गया
- नवादा
- बांका
- लखीसराय
- भोजपुर
नई नीति के तहत ये प्रावधान
- नदी घाटों के छोटे कलस्टर बनाकर नीलामी की गई है
- निगरानी के लिए घाटों पर उड़ेंगे ड्रोन
- बालू ढ़ोने वाली गाड़ियों करवाकर जीपीएस लगाना अनिवार्य
- धर्मकांटा पर होगा बालू के लिए वजन
- चेकपोस्ट बनाने व सीसीटीवी लगाने का निर्देश
- अवैध खनन बिक्री रोकने के लिए 24 घंटे निरीक्षण