[Team Insider]: सूबे में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालत को देखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज शाम समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों से कोरोना रिपोर्ट मंगवाई है। इन रिपोर्ट की समीक्षा और अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री हरियाणा (Haryana) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की तरह मिनी लॉकडाउन (Mini Lockdown) लगा सकते हैं।
अचानक केस बढ़ने पर जताई चिंता
कोरोना मरीजों (corona patient) की संख्या में अचानक बढ़ोतरी पर मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने चिंता जताई है। नीतीश ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यह चिंता का विषय है। कहा कि सूबे में हर दिन दो लाख कोरोना सैंपल की जांच हो रही है। एक माह पहले तक कोरोना जांच में कोई पॉजिटिव नहीं निकल रहा था। इन आठ दिनों में संक्रमण बढ़ा है। बता दें सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार (Chief Minister Janata Darbar) में भी छह लोग संक्रमित मिले हैं।
31 जनवरी तक बंदियों से मुलाकात पर रोक
सूबे की सभी जेलों में बंदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है। 31 जनवरी तक किसी भी जेल में परिजन या कोई भी किसी बंदी से नहीं मिल सकेगा। जेल आईजी मिथिलेश कुमार (Jail IG Mithilesh Kumar) ने बताया कि सभी कारा अधीक्षकों को आदेश भेजा जा चुका है। दरअसल, बंदियों से मिलने आने वाले लोगों की सुरक्षाकर्मी तलाशी लेते हैं। ऐसे में उनके संपर्क में आकर जेल के सुरक्षाकर्मी और बंदी भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर में भी बंदियों से मुलाकात पर रोक लगाई गई थी।