बिहार में मौसम के साथ-साथ नेताओं का सियासी पारा भी हाई है। नेता अपने विपक्षियों पर आरोप लगाने में कई विवादित बयान दे रहे हैं। रोहतास जिले के बिक्रमगंज में पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू (Minister Neeraj Bablu) ने विवादित बयान दिया है। काराकाट में एनडीए प्रत्यशी रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा के लिए वोट मांगे आए बिहार सरकार के मंत्री ने विवादित बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि काराकाट में माले जीतता है तो मुड़ी कटवा का राज आ जाएगा। लालू यादव का पुराना जंगल राज आ जायेगा। नीरज बबलू ने कहा कि अगर काराकाट से माले जीतता है तो मुड़ी कटेगा, लोग पलायन करेंगे जनता की जमीन हड़पी जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को सचेत करने आए हैं ताकि अपना वोट बर्बाद ना करें। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। और यहां के एनडीए प्रत्याशी को जिताएं।
‘अगर माले की जीत हुई तो अपहरण की इंडस्ट्री खुलेगी, गोलियों की आवाज गुजेगी’, आरा में बोले अमित शाह
बता दें कि काराकाट में एनडीए उम्मीदवार के तौर पर उपेन्द्र कुशवाहा मैदान में हैं, जिन्हें सीपीआई एमएल के राजा राम सिंह टक्कर तो दे ही रहे हैं, इस लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है पवन सिंह ने जो निर्दलीय मैदान में हैं। वहीं, उपेन्द्र कुशवाहा ने पूरी ताकत झोंक रखी है, लेकिन राजा राम सिंह और पवन सिंह ने उनकी चिंता बढ़ा दी है।
बिहार एनडीए के कई बड़े नेता लगातार काराकाट में रहकर उपेन्द्र कुशवाहा के लिए दिन रात चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं। एनडीए ने काराकाट सीट को प्रतिष्ठा की सीट बना लिया है और बीजेपी के सदस्य रह चुके पवन सिंह को पार्टी से बाहर निकाल कर बड़ा मैसेज देने की कोशिश भी की है।