बिहार में नेताओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। आईबी की रिपोर्ट है कि भाजपा के कुछ नेताओं की जान को खतरा है। सुरक्षा तो उन नेताओं की पहले से पुख्ता है। लेकिन उन्हें सचेत रहने को कहा जा रहा है। हालांकि बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार बुधवार को दिन में कहते रहे कि CM नीतीश कुमार की सरकार में बिहार के सभी नागरिक महफूज हैं। हालांकि मंत्री जी के बयान को 12 घंटे भी नहीं बीते कि उनकी ही सांसद के पति, जो जदयू के नेता भी रहे हैं, को जान से मार देने की धमकी मिल गई।
सीवान सांसद के पति को धमकी
भाजपा के नेताओं की धमकी मिलने पर तो जदयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार टाल गए। लेकिन अब उनकी ही पार्टी की सांसद कविता सिंह के पति को धमकी मिली है। सीवान की सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह हैं। अजय सिंह को धमकी दी गई है। अजय सिंह जदयू के नेता भी रह चुके हैं। लेकिन पिछले दिनों बागी हो गए थे। निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ लिया था। तब से जदयू में सक्रिय नहीं हैं। हालांकि अजय सिंह राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। धमकी देने वाले का दुस्साहस भी ऐसा कि सांसद कविता सिंह के मोबाइल पर ही फोन कर धमकी दी है।
‘अखलाक’ ने दी धमकी
धमकी वाला कॉल सांसद कविता सिंह के मोबाइल पर आया है। धमकी देने वाले ने अपना नाम अखलाक बताया है। साथ ही कहा है कि UP के कमलेश तिवारी वाला हाल तुम्हारे पति अजय सिंह का करेंगे। अखलाक ने खुद को सीवान का ही रहने वाला बताया है। धमकी मिलने के बाद सांसद कविता सिंह ने इसकी सूचना एसपी शैलेश सिन्हा को दी है। हालांकि अजय सिंह धमकी देने वाले को लेकर गंभीर नहीं हैं। अजय सिंह ने कहा है कि ऐसी धमकियों से नहीं डरते हैं। जब तक भगवान की मर्जी होगी, जिउंगा। इससे पहले कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।