इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से सामने आ रही है। जहां कोचिंग पढ़ने जा रही एक छात्रा लापता हो गई है। छात्र का साईकिल सड़क किनारे से बरामद हुआ है। बता दें कि ये घटना सदर थाना क्षेत्र के रहुआमनी नहर के पास की है। इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा पुलिस प्रशासन के खिलाफ फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने सहरसा – बरियाही रोड के रहुआ मनी के पास सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
मिली जनकारी के अनुसार लापता छात्र अपने साईकल पर सवार होकर कोचिंग पढ़ने जा रही थी। लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटी। काफी देर हो जाने के बाद परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान छात्र की साईकल हुआमनी रोड के किनारे गिरा हुआ मिला। परिजनों ने लड़की के अगवा होने की आशंका जताई है। परिजानों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया। हालांकि वे प्रशासन पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं, उनका कहना है कि यदि पुलिस ने बहुत देरी से जांच शुरू की अगर समय से जांच की जाती तो अबतक बदमाश पकड़ा जाता। इसी को लेकर लोगों ने घंटों सड़क जाम कर लापता छात्रा की मांग की।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क को खाली कराया। जिसके बाद पुन : यातायात बहाल हो पाया। पुलिस लोगों को लापता छात्रा का पता लगाने का भरोसा दिलाया है। अभी भी छात्र की तलाश जारी है।