बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर एनडीए में पिछले कई दिनों से चल रही खटपट चल रही है। बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने बीजेपी के खिलाफ अपने 7 उम्मीदवार उतार दिए हैं। मुकेश सहनी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में 53 उम्मीदवार मैदान में उतार थे। वहीं अब वह बिहार में बीजेपी के सामने खुली चुनौती दे रहे हैं और बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। जिसे देख कर बीजेपी नेताओं के तेवर भी अब बदलते दिख रहे हैं। बीजेपी MLA हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व के नेता मुकेश सहनी से नाराज है और मुकेश सहनी को अब मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए। वहीं हरि भूषण ठाकुर ने मुकेस सहनी को लेकर कहा कि इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही कोई फैसला लेंगे।
शीर्ष नेतृत्व तय करेगा
बता दें कि मुकेश सहनी ने बोचहा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का दावा किया है। बोचहा में उपचुनाव होना है। वहीं बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बोचहा विधानसभा सीट पर चुनाव बीजेपी लड़ेगी। किसी के कुछ कहने से कुछ नहीं होता। हम 74 से 75 होंगे। वहीं मुकेश सहनी जिस तरीके से लगातार बयान दे रहे हैं उस पर कहा कि एनडीए में सारा फैसला शीर्ष नेतृत्व तय करता है यदि लोग किसी तरीके की कोई बात कहते हैं तो उनका सलीके से इलाज भी होता है। मुकेश सहनी को लेकर जब आगे भी उनसे पूछा गया तो उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि उनका चैप्टर क्लोज है। हमारे प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं के दिमाग में सब कुछ है सही समय पर सही फैसला होगा। थोड़ा इंतेजार कीजिये।