लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखें अभी घोषित नहीं हुईं हैं। लेकिन उससे पहले ही हर एक राजनीतिक जीत-हार को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल, क्वार्टर फाइनल माना जा रहा है। बिहार में एनडीए को रोकने के लिए I.N.D.I.A. की नींव रखी गई थी। लेकिन तब से अब तक गंगा में बहुत पानी बह गया। इसमें I.N.D.I.A. की नींव रखने वाले नीतीश कुमार ने अपना पिलर एनडीए से जोड़ दिया। इस बीच लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव भी होना है। इस चुनाव में एनडीए को बड़ा झटका I.N.D.I.A. की ओर से मिल सकता है। I.N.D.I.A. को झटका देने की कोशिश में जुटे एनडीए ने पिछले दिनों विधायकों की सेंधमारी की लेकिन विधायक इतने नहीं टूटे कि I.N.D.I.A. विधान परिषद चुनाव में कमजोर पड़ जाए।
बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव, नीतीश-राबड़ी के साथ इनकी सीटें हुईं खाली
11 सीटों पर होना है चुनाव
दरअसल, बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया सोमवार, 4 मार्च से ही शुरू हुई है। 21 मार्च को मतदान की तिथि निर्धारित है। अभी जिन सदस्यों की सीटें खाली हो रही हैं, उनमें सबसे अधिक जदयू के 4 सदस्य हैं। जबकि भाजपा के पास तीन सीटें, हम के पास 1 सीट हे। वहीं I.N.D.I.A. में राजद के पास दो और कांग्रेस के पास 1 सीट है। विधायकों की संख्या के हिसाब से I.N.D.I.A. के दलों के पास मौका है कि वे विधान परिषद में अपनी सीटें बढ़ा सकें। इस चुनाव में विधायक वोट करते हैं और 21 विधायक मिलकर 1 एमएलसी चुनेंगे। 2020 के चुनाव परिणाम के आधार पर देखें तो I.N.D.I.A. के दल कम से कम दो अतिरिक्त सीटों पर जीत दर्ज कर सकते हैं। यानि झटका एनडीए को लगना है।
जदयू को होगा बड़ा नुकसान
एनडीए के पास अपने विधायकों की संख्या 128 है। इसमें भाजपा के 78, जदयू के 45, हम के 04 और 01 निर्दलीय विधायक शामिल हैं। विधायकों की इस संख्या के हिसाब से एनडीए के दल आसानी से 6 सीटें जीत सकते हैं। जबकि पहले से इनके पास 8 सीटें हैं। यानि कम से कम दो सीटों का स्पष्ट नुकसान एनडीए को आने वाले विधान परिषद चुनाव में देखना पड़ सकता है। इसमें बड़ा नुकसान जदयू को ही होगा क्योंकि जदयू की 4 सीटें खाली हो रही हैं और विधायकों की संख्या उसके पास 45 ही है। इसलिए उम्मीद यही है कि विधान परिषद में जदयू के सिर्फ 2 ही सदस्य जाएंगे। एक सीट हम को भी मिलना तय माना जा रहा है। और शेष 3 सीटें भाजपा के पास आएंगी। यानि भाजपा और हम को नुकसान नहीं होगा।
बागी नहीं कर पाएंगे MLC चुनाव में खेल?
हाल के दिनों में I.N.D.I.A. के 7 विधायकों ने पाला बदल लिया है। इसमें कांग्रेस के 2 और राजद के 5 विधायकों ने पाला बदला है। लेकिन ये विधायक एमएलसी चुनाव में खेल नहीं कर पाएंगे। इसका कारण यह है कि इन विधायकों को हटा भी दें तो I.N.D.I.A. के पास 107 विधायक अभी हैं। जबकि पांच सीटों के लिए I.N.D.I.A. को 105 विधायकों की ही जरुरत है। हालांकि चुनाव के पहले कहीं और टूट हुई या क्रॉस वोटिंग हुई तो खेल बदल भी सकता है।