बिहार में विधान परिषद चुनाव प्रचार की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त होने के पहले प्रत्याशियों और समर्थकों ने जमकर प्रचार किया। सारण में महागठबंधन ने स्नातक सीट से निवर्तमान एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव को पुन: चुनाव में उतारा है। जबकि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव में स्वर्गीय केदारनाथ पांडेय के पुत्र आनंद पुष्कर महागठबंधन के उम्मीदवार हैं। इन दोनों के प्रचार में एमएलसी कुमार सौरभ, सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह बुधवार को पश्चिमी चंपारण पहुंचे और प्रचार किया।
पटना से रांची की पांचवी ट्रेन होगी ‘वंदे भारत’, सात घंटे में पूरा होगा सफर
दोनों सीटें पहले से महागठबंधन के पास, फिर जीतेंगे : सौरभ कुमार
इस दौरान एमएलसी सौरभ कुमार ने कहा कि दोनों सीटें पिछली बार महागठबंधन के पास ही थीं। इस बार भी इसमें कोई बदलाव नहीं होने वाला है। वीरेंद्र नारायण यादव स्नातक सीट से पिछली बार भी जीते थे और इस बार भी अवश्य जीतेंगे। वहीं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र पर पिछली बार स्वर्गीय केदार पांडेय जी जीते थे। उनके असामयिक निधन के बाद अब स्व. केदार पांडेय के पुत्र पुष्कर आनंद पुष्कर उम्मीदवार हैं।
सारण विकास मंच कर रहा महागठबंधन का समर्थन
वहीं इस चुनाव में सारण विकास मंच ने महागठबंधन के उम्मीदवारों समर्थन का ऐलान पहले ही कर दिया है। इस संबंध में सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने महागठबंधन के उम्मीदवार वीरेंद्र नारायण यादव और आनंद पुष्कर को वोट देने की अपील भी की है। एमएलसी सौरभ कुमार के साथ पश्चिमी चंपारण में प्रचार कर रहे शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सारण मेरी जन्मभूमि है और चंपारण मेरी कर्मभूमि रही है। इस चुनाव में सारण प्रमंडल के तीनों जिलों के साथ पश्चिमी और पूर्वी चंपारण भी आते हैं। इसलिए दोनों उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के प्रयास में सारण विकास मंच है।
शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वीरेंद्र नारायण यादव तो पुराने जुझारू उम्मीदवार हैं ही। आनंद पुष्कर के पास युवा होने के साथ स्व. केदार पांडेय जी के सुपुत्र भी हैं। शिक्षक समुदाय में केदार पांडेय जी की प्रतिष्ठा कहीं अधिक रही है।
जदयू-राजद ने भी लगाया है पूरा जोर
इस चुनाव में जदयू-राजद ने मिलकर जोर लगाया है। इस दौरान पश्चिमी चंपारण के युवा राजद अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि हम सभी मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। महागठबंधन के पक्ष में लहर है और हमें पूरी उम्मीद है कि महागठबंधन के दोनों उम्मीदवार जीतेंगे। वहीं जदयू के शिक्षा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सुमित कुमार दास ने कहा कि महागठबंधन की टीम ने पूरा प्रयास किया है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों उम्मीदवार जीतेंगे।