मुजफ्फरपुर साइबर पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के नाम पर फ्रॉड करने सहित कई मामले में पुलिस को इस गिरोह की तलाश थी। मोतिहारी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिले में रेड कर गिरोह के 6 सदस्यो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन फ्रॉड के पास से 4 लैपटॉप, 19 बैंक पास बुक, 8 चेक बुक, 17 एटीएम कार्ड, 5 पैन कार्ड, 13 अकाउंट ओपनिंग कीट, 4 सिम कार्ड, 7 मोबाइल समेत कई बैंक के कागजात जब्त किया है।
मामले की जानकारी देते हुए SSP राकेश कुमार ने बताया कि साइबर फ्रॉड गिरोह के सदस्य के खिलाफ में साइबर डीएसपी सीमा डागर की टीम के द्वारा एक बड़ी करवाई की गई है। जिसमे साइबर फ्रॉड के सरगना अरशद आलम और अमजद आलम को पकड़ा गया है। इन दोनो की गिरफ़्तारी मोतिहारी से किया गया है। जबकि अन्य चार सदस्य में एक दरभंगा जिला और दो मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है।
शिक्षक भर्ती : BPSC ने कहा अभी रद्द नहीं होगी परीक्षा, EOU से मांगे पेपर लीक होने के सबूत
पकड़े गए शातिर फ्रॉड का इंटरनेशन कनेक्शन भी सामने आया है। यह गिरोह मासूम लोगो को पुलिस बनकर कॉल करके निशाना बना रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में से एक कोचिंग का संचालक भी शामिल है। पुलिस को इन लोगो के द्वारा करोड़ों रुपए के फ्रॉड करने की जानकारी मिली है।
इनका आस पास के देशों से संपर्क होने की भी जानकारी मिली है। जिसमे दूसरे देश के कंट्री कोड और अन्य सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए टारगेट किया करते थे और लोगो को निशाना बनाया करते थे। यही नहीं इनके द्वारा कलेक्ट किए गए रुपए को लेकर अलग अलग बैंक में मंगवाकर इस्तेमाल करते थे।