मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक निरंजन राय मंगलवार को बंदरा प्रखंड के रतबारा चौक पर अपने समर्थकों एवं स्थानीय जनता के साथ एक दिवसीय धरना पर बैठेंगे। धरना कार्यक्रम की तैयारी शुरू है गई है। विधायक का कहना है कि बूढी गंडक नदी के पिलखी पुल के उत्तरी पहुंच पथ से हरपुर, पियर, रतबारा, तेपरी होते हुए समस्तीपुर जिले के सेदपुर को जोड़ने वाली करीब 13 किमी लम्बी यह सड़क काफी जर्जर अवस्था में है।
यह सड़क इस इलाके की लाइफलाइन मानी जाती है। बरसात के दिनों में इस सड़क से छोटे-बडे वाहन का आवागमन तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वे कहते हैं कि महागठबंधन की पिछली 17 महीने की सरकार में उन्होंने इस सड़क को टू लेन करने की स्वीकृति दिलवाई थी लेकिन सरकार बदलते ही इसके ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। विधानसभा में जब उन्होंने इस सड़क का सवाल उठाया तो फंड उपलब्ध होने पर सड़क निर्माण कराने की बात कह टाल दिया गया। बाध्य होकर उन्हें आंदोलन की राह अख्तियार करनी पड़ी है।
पिछले हफ्ते इलाके के उत्साही युवाओं की टीम ने जनसहयोग से सड़क के गड्ढों को भरने का बीड़ा उठाया। इस नेक काम के लिए लोगों से यथा संभव आर्थिक सहयोग की सोशल मीडिया के माध्यम से अपील कि गई। इसमें सफलता भी मिली। हरपुर बांध चौक से पीरापुर और रतबारा से मतलुपुर बाबा खगेश्वर नाथ मंदिर तक ट्रैक्टर से छाई और मिट्टी ढो-ढो कर सड़क के बड़े -बडए गड्ढों को भर कर फिलहाल चलने लायक बनाया गया। फिर भी इस सड़क के पूर्ण जीर्णोद्धार के लिए जितना होना चाहिए, वह आम जनता के सहयोग से सम्भव कहां ?