भाजपा ने मुज़फ़्फ़रपुर के वर्तमान सांसद अजय निषाद का टिकट काट दिया है और उनकी जगह डॉक्टर राजभूषण चौधरी निषाद को टिकट देने की घोषणा की है। वर्तमान घोषित उम्मीदवार 2019 के चुनाव में वीआईपी पार्टी से मुज़फ़्फ़रपुर से उम्मीदवार थे और भाजपा सांसद अजय निषाद ने उनको चार लाख से अधिक मतों से चुनाव हराया था ।
मुज़फ़्फ़रपुर के वर्तमान सांसद अजय निषाद के प्रयास से ही राजभूषण चौधरी निषाद को भाजपा में शामिल कराया गया था। अब 2024 के चुनाव में भाजपा ने राजभूषण चौधरी निषाद को मुज़फ़्फ़रपुर से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भाजपा के कई कार्यकर्ताओं और कुछ बड़े चेहरों को पार्टी का यह निर्णय अच्छा नही लगा।
इधर, टिकट मिलने के बाद डॉ राजभूषण चौधरी भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे तो मंच पर भाजपा की बेबी कुमारी , कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता, औराई विधायक रामसूरत कुमार, मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार तो मंच पर उपस्थित रहे लेकिन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और मुज़फ़्फ़रपुर के पूर्व भाजपा विधायक सुरेश शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की डॉक्टर रागिनी रानी, गिरिराज सिंह फैंस असोसिएसन के देवांशु किशोर सहित कई मंडल अध्यक्ष और प्रमुख चेहरे नदारद दिखे।
कथित तौर पर राजभूषण के उम्मीदवार बनाने से कार्यकर्ता खुश नहीं हैं। अब लड़ाई बाहरी बनाम स्थानीय की हो गई है। भाजपा उम्मीदवार ने खुद को स्थानीय नही होने पर कहा कि जब मुज़फ़्फ़रपुर की जनता जॉर्ज फर्नांडिस को अपना नेता बना सकती है तब मुझे क्यों नही। मेरा तो मुज़फ़्फ़रपुर में व्यावसायिक प्रतिश्ठान भी है।