नालंदा : बिहार में शराब बंदी कानून को लागू हुये 8 साल बीत गए। बावजूद इसके शराब की बिक्री पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग सका। आये दिन शराब के नशे में और शराब की तस्करी में लोग पकड़े भी जा रहे। बाबजूद इसके शराब बंदी सफल दिखाई नही दे रहा है। नालंदा में तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ही नेता इस कारोबार में शामिल हैं, जिसका बिहार थाना पुलिस ने खुलासा किया किया है।
बिहार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अम्वेर मोड़ स्थित छापेमारी की, जहां से 292,32 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ अस्थावां के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद सहित 14 लोगो को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से दो लाख 88 हजार नगद, नौ मोटरसाइकिल, दस ताश की गड्डी, 14 मोबाइल भी बरामद किया गया है। बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर अम्वेर चौक स्थित मधुसूदन प्रसाद के घर मे जुआ खेलने की सूचना पर छापेमारी की गई थी।
‘राहुल जी झूठ की दुकान खोल कर बैठ गये हैं…’ अमित शाह और राजनाथ सिंह ने नेता विपक्ष पर साथ निशाना