पटना : नवादा में दलित बस्ती में अग्निकांड पीड़ित परिवारों से कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व ने मुलाकात की है। कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोटिया के नेतृत्व में हुई इस मुलाक़ात के बाद पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजेश लिलोटिया ने बताया कि नवादा के दलित पीड़ित आज भी डरे हुए हैं। नवादा में हुई हिंसा को लेकर सरकार से मांग है कि इस तरह की घटना में सख़्त से सख़्त कार्रवाई हो ताकि आगे इस तरह की घटना न हो। उन्होंने कहा कि आज की सरकार संविधान को कमजोर कर रही है। दलितों के ऊपर आज अत्याचार और शोषण हो रहा है।
वहीं अनुसूचित जाति एवं जनजाति ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर के. राजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की लीगल टीम इस केस पर नज़र रखेगी। पीड़ितों के लिए वहां राहत शिविर बनाया जाए और तीन से चार महीने तक सरकार उन्हें अनुदान दे तथा रहने के लिए जमीन मुहैया करवाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में संविधान रक्षक मिशन लांच करने जा रही है।
आगे उन्होंने कहा कि बिहार की तरह पूरे देश में जाति आधारित गणना की मांग है। जाति आधारित गणना का उद्देश्य विकास के परिदृश्य को बदलना है। वहीं आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार के हर आरक्षित विधानसभा सीट पर कांग्रेस की नजर है। पिछड़े समाज से आने वाले लोगों को काम करने का मौका दिया जाएगा ताकि ज़्यादा से ज़्यादा वोट मिल सके।