बिहार में उप चुनाव (Bihar By Election) के परिणाम लगभग साफ हो चुके हैं। तरारी सीट पर भाजपा के विशाल प्रशांत, रामगढ़ सीट पर भाजपा के अशोक कुमार सिंह, इमामगंज सीट से हम प्रत्याशी दीपा मांझी और बेलागंज से जदयू उम्मीदवार मनोरमा देवी ने जीत हासिल कर ली है। सभी सीटों पर चुनाव आयोग की ओर से औपचरिक ऐलान करना बाकी है। इस चुनाव में राजद को बड़ा झटका लगा है. इधर एनडीए खेमे में जश्न का माहौल है।
जानिए लाइव अपडेट…
तरारी- एनडीए प्रत्याशी विशाल प्रशांत की हुई जीत, महागठबंधन प्रत्याशी राजू यादव चुनाव हारे, लगातार चुनाव हारने का रिकॉर्ड हुआ राजू यादव के नाम, औपचारिक घोषणा बाकी। खुशी से झूमे कार्यकर्ता।
बिहार उप चुनाव : चारो सीटों पर राजद को बड़ा झटका… PK भी फेल, NDA की बल्ले-बल्ले
कैमूर- रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में राजद उम्मीदवार अजीत सिंह मतगणना हॉल से बाहर निकले। अजीत सिंह ने कहा की भारतीय जनता पार्टी का जो डिश इनफॉरमेशन एजेंडा यहां था तो उसके छलावे में लोग आ गए। पिछले लोकसभा चुनाव में हम 65000 पर थे इस बार हम पीछे हटे हैं तो स्वाभाविक है कि इस तीन-चार महीने में यह उलट फेर हुआ है। अगला जो आम चुनाव आएगा उसमें फिर से उलट फेर कर लेंगे जो बीजेपी का प्रोपगंडा है उसको काउंटर कर लेंगे।
इमामगंज विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी के पति बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार के चारों सीटों पर हम लोग जीत रहे हैं।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा की बिहार की चारो सीट्स जीत रहे है हमलोग। और महाराष्ट्र के साथ-साथ झारखण्ड मे भी सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह परिणाम जो आया है वह आगे का रास्ता साफ कर दिया कि आगे भी बिहार मे एनडीए बरकरार रहेगी।
हमारी जीत इमामगंज की जनता की जीत: दीपा मांझी
इमामगंज विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी ने जीत पर अपनी प्रक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारी जीत इमामगंज विधानसभा की जनता की जीत है। यह जनता के विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम जनता को धन्यवाद देते हैं। आने वाले समय में जो कुछ थोड़ा बहुत काम बच गया है, उसे हम पूरा करने का प्रयास करेंगे। सरकार की योजनाओं का लाभ इमामगंज की जनता को मिले, ऐसा हमारा प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ इमामगंज ही नहीं बल्कि बेलागंज में भी एनडीए प्रत्याशी की जीत हुई है। इसके लिए हम जनता का आभार प्रकट करते हैं।