बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले हैं। लेकिन सियासी हलकों में चर्चा है कि आमिर सुबहानी को एक्सटेंशन देने की तैयारी है। इसके पीछे कारण बिहार सरकार की हालिया अलिखित नीति और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आमिर सुबहानी के लिए स्नेह बताया जा रहा है। बात अलिखित नीति की करें तो इससे पहले के मुख्य सचिव दीपक कुमार और त्रिपुरारी शरण दोनों को एक्सटेंशन दिया गया था। इससे ऐसा लग रहा है कि आमिर सुबहानी को भी नीतीश सरकार एक्सटेंशन दे सकती है। अगर एक्सटेंशन मिलता है तो विवेक सिंह जैसे कई वरिष्ठ आईएएस को झटका लग सकता है।
दरअसल, 1989 बैच के आईएएस अधिकारी और विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह जुलाई 2024 में रिटायर होने वाले हैं। जबकि भूमि एवं राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा अगस्त 2024 में रिटायर होंगे। ऐसे में अगर आमिर सुबहानी को मुख्य सचिव पद पर 6 माह का एक्सटेंशन मिल जाता है तो इन दोनों अधिकारियों के चीफ सेक्रेटरी बनने में परेशानी हो सकती है।