बिहार में नए डीजीपी आलोक राज होंगे। इसका फैसला होने के बाद अब अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। पहले से ही इसके कयास लगाए जा रहे थे लेकिन शोभा अहोतकर और विनय कुमार के नाम पर भी विचार चल रहा था। लेकिन नीतीश सरकार ने वरीयता को ध्यान में रखते हुए आलोक राज को डीजीपी नियुक्त करने का फैसला किया है। आलोक राज की मुलाकात मुख्यमंत्री से हो भी चुकी है।
आपको बता दें कि आलोक राज अभी विजिलेंस के डीजी के पद पर कार्यरत थे। दूसरी ओर डीजीपी आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद अब आलोक राज को यह पद मिल रहा है। आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जिन तीन अधिकारियों के बीच डीजीपी बनने की चर्चा चल रही थी, आलोक राज उनमें सबसे वरिष्ठ हैं। शोभा अहोतकर 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। जबकि विनय कुमार 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक आलोक राज डीजी, विजिलेंस बने रहेंगे। साथ ही अपने दायित्वों के अलावा अतिरिक्त अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक के प्रभार में भी रहेंगे।