सूबे में बढ़ते अपराध को देखते हुए खुद डीजीपी एसके सिंघल सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार की आधी रात को डीजीपी ने कई थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक थानेदार को भी निलंबित किया।
गांधी मैदान के थानाध्यक्ष पर गिरी गाज
डीजीपी गांधी मैदान थाने पहुंचे। यहां थानाध्यक्ष को स्टेशन डायरी को लंबित रखने पर निलंबित कर दिया। फिर गांधी मैदान स्थित ट्रैफिक थाने का भी निरीक्षण किया। डीजीपी ने कहा कि सूबे में अपराध बढ़ने से पुलिस की छवि धूमिल पड़ रही है। पुलिस की छवि बेहतर बनाने के लिए अब लापरवाह पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी ने कहा कि वैसे पिछले साल की तुलना में इस साल अपराध कम हुए हैं। हत्या, रेप व अन्य संगीन अपराधों में कमी आई है।