Bihar News रेल की चपेट में आने ये एक युवक की मौत हो गई है. यह घटना दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड पर रफीगंज स्टेशन से चंद दूरी पर स्थित धावा नदी रेल पुल के समीप हुई है. ट्रेन की चपेट में आने वाले युवक की पहचान अभय राज के रुप में हुई है. वह इंजीनियरिंग कॉलेज अरथुआ छात्र था. मृतक गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के सरबदा गांव का रहने वाला था.
बी टेक थर्ड सेमेस्टर का छात्र था
अभय राज बी टेक थर्ड सेमेस्टर का छात्र था. कॉलेज से 10 किलोमीटर दूर धावा नदी रेल पुल के पास अप रेलवे लाइन में यह घटना हुई है. घटना के करीब पांच घंटे तक शव की पहचान नहीं हो सकी. ऐसे में रफीगंज थाना की पुलिस अज्ञात शव समझ कर आगे की प्रक्रिया में जुट गयी. इधर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने बताया कि अभय करीब 6.30 बजे सुबह कॉलेज से बाहर निकला था.काफी देर तक जब वह कॉलेज नहीं पहुंचा तो अन्य छात्रों ने इसकी सूचना उन्हें दी.
धावा नदी रेल पुल के समीप की घटना
सूचना मिलते ही उसकी खोजबीन शुरू कर दी गयी. सुबह 11 बजे तक पता नही चलने पर कासमा थाना में मिसिंग का आवेदन दिया गया. आवेदन देने के करीब आधे घंटे बाद थाना द्वारा सूचना दी गयी कि रफीगंज में धावा नदी रेल पुल के समीप एक नवयुवक ट्रेन से कट गया है,जिसकी पहचान अभय के रूप में की गयी है. मृतक छात्र अपना मोबाइल कॉलेज में ही छोड़कर निकला था.प्रभारी थानाध्यक्ष कविता कुमारी ने बताया कि इस मामले में यूडी केश दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर रेलवे ट्रैक पर अभय का शव मिलने या ट्रेन से कटकर मौत होने की चर्चा सुर्खियों में है. अभय के मौत के पीछे कारण क्या है इसकी पुलिस जांच कर रही है. बड़ी बात यह है कि पुलिस आत्महत्या व हादसे की भी जांच कर रही है.