गया जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल पुलिस ने पूर्ण शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करते हुए अपने ही एक SI को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-01 के निर्देश पर की गई, जिन्हें 27 नवंबर 2024 को ERSS-02 आमस में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार तिवारी के नशे में होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस तरह की सूचना की पुष्टि के लिए तुरंत सत्यापन प्रक्रिया शुरू की गई। bihar-news-police-arrested-a-drunk-SI-in-gaya
जांच के दौरान पुलिस अधिकारी ने शराब के सेवन की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, इसी के साथ इस संबंध में 28 नवंबर को गया जिले के आमस थाना में कांड संख्या 396/24 दर्ज किया गया। बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2022 की धारा-37 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गया पुलिस ने SI पर कार्रवाई करते हुए लोगों को स्पष्ट कर दिया है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों पर किसी प्रकार की राहत नहीं दी जाएगी। चाहे वह आम नागरिक हो या फिर पुलिस विभाग के अधिकारी। स्थानीयों का कहना है कि ‘यह कदम पुलिस की ज़ीरो टॉलरेंस नीति और कानून के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, इस कार्रवाई की वजह से चारों ओर पुलिस की खूब चर्चा हो रही है।’