बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पार्टी ने अभी से संगठन की मजबूती को लेकर प्रयास शुरू कर दिया है। एआईएमआईएम कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बहादुरगंज प्रखंड के पलास मनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ० हसन रजा को पार्टी में शामिल करवाया है। इस दौरान हसन रजा के साथ दर्जनों लोग पार्टी में शामिल हुए।
एआईएमआईएम पार्टी में शामिल होने के बाद डॉ हसन रजा ने कहा कि मुसलमानों और दलितों की आवाज उठाने वाली एक मात्र पार्टी AIMIM है। इसी लिए वो समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रहीमुद्दीन , प्रदेश कोषाध्यक्ष इसहाक़ आलम, युवा जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सम्स आगाज, पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम मुक्तदा, प्रदेश सचिव नसीम अख्तर, इश्तियाक अहमद सहित पार्टी के अन्य लोग मौजूद रहे।
‘बिहार में अपराधियों की दिवाली और क़ानून व्यवस्था का दिवाला है’
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि हमें उम्मीद है सीमांचल की आवाम के लिए जो लड़ाई एआईएमआईएम लड़ रही है वो भी इसमें अपनी पूरी भागीदारी निभाएंगे। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए अख्तरुल ईमान ने बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आज बिहार में बेटियां पूरी तरह असुरक्षित हैं और दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म जैसे मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि दुष्कर्मियों को खुले आम चौराहे पर फांसी दिया जाना चाहिए।
छपरा में सुबह-सुबह अपरधियों का तांडव… आभूषण लूटने आए अपराधियों ने पिता-पुत्र को मारी गोली
अख्तरुल ईमान ने पप्पू यादव पर भी निशाना साधा और उन्हें सलमान खान और लॉरेंस बिश्नाई को लेकर दिए गए बयान को वापस लेने पर कहा कि ऐसे बयान बाजों को अपने बयान पर कायम रहना चाहिए या फिर बयान बाजी नहीं करे। वहीं किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड में अज्ञात बीमारी से तीन मासूमों की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह काफी दुखद घटना है। स्वास्थ्य विभाग अगर सतर्क होता तो बीमारी की पहचान पहले हो चुकी होती। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के मामले में सीमांचल का इलाका सबसे निचले पायदान पर है।