[Team Insider]: बिहार में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Infection In Bihar) काफी तेजी से बढ़ रहा है। बिहार की राजधानी पटना समेत 11 अन्य जिले कोरोना की बुरी तरह चपेट में हैं। यहां संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। पटना में एक दिन में 7 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर बढ़ा है। 6 जनवरी तक पटना का संक्रमण दर 12.98 प्रतिशत था, जबकि 7 जनवरी को यह बढ़कर 18.27 प्रतिशत हो गया है। गया दूसरे स्थान पर है जहां संक्रमण दर अब 4 फीसदी के करीब पहुंच गया है। मुजफ्फरपुर, नालंदा, दरभंगा, जहानाबाद, भागलपुर, बेगूसराय, जमुई, औरंगाबाद तथा किशनगंज में भी संक्रमण दर काफी तेजी से बढ़ रहा है।
कोरोना की दूसरी लहर से तीसरी लहर 64 प्रतिशत अधिक तेज
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर से तीसरी लहर 64 प्रतिशत अधिक तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। मार्च 2021 के आखिरी हफ्ते में दूसरी लहर की शुरुआत हुई थी। आंकड़े बताते हैं कि उस वक्त पहले 15 दिनों में 5743 नए संक्रमित मरीज मिले थे, जबकि इस बार तीसरी लहर के पहले 15 दिनों में 9447 नए संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। तीसरी लहर बिहार में 24 दिसंबर, 2021 से शुरू हुई है। 24 दिसंबर से 7 जनवरी, 2022 तक 9447 नये संक्रमितों की पहचान हो चुकी है। वहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 110 गुना बढ़ी है। 24 दिसंबर को राज्य में 78 सक्रिय मरीज ही थे, जो 7 जनवरी को बढ़कर 8489 हो गए हैं।
Also Read: Patna: तेजस्वी ने किया स्पष्ट नितीश से कभी नहीं मिलायेगें हाथ
इन जिलों में संक्रमण सबसे तेज
गया 3.95%
मुजफ्फरपुर 2.53%
नालंदा 1.79%
दरभंगा 1.68%
जहानाबाद 1.68%
भागलपुर 1.54%
बेगूसराय 1.49%
जमुई 1.49%
औरंगाबाद 1.30%
किशनगंज 1.26%
बिहार में ऐसे बढ़े कोरोना के मरीज
तिथि नए केस एक्टिव केस कुल टेस्ट
30 दिसंबर 132 333 162039
31 दिसंबर 158 488 174739
1 जनवरी 281 749 162459
2 जनवरी 352 1074 95875
3 जनवरी 344 1385 118144
4 जनवरी 893 2222 144675
5 जनवरी 1659 3697 164408
6 जनवरी 2379 5785 173745
7 जनवरी 3048 8489 184750
पटना की रफ्तार काफी तेज
तिथि नए केस एक्टिव केस
30 दिसंबर 60 158
31 दिसंबर 105 266
1 जनवरी 136 405
2 जनवरी 142 542
3 जनवरी 160 698
4 जनवरी 565 1250
5 जनवरी 1015 2283
6 जनवरी 1407 3712
7 जनवरी 1413 5074