राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) 15 अगस्त के बाद बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं। उनकी यत्र को लेकर सत्ता पक्ष के नेता (बीजेपी और जदयू) लगातार निशाना साध रहे हैं। बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी की यात्रा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी लोगों की समस्या को दूर करने के लिए निकल रहे हैं, लेकिन वह खुद बिहार के लिए एक बड़ी समस्या है।
ई-साक्ष्य App से अनुसंधान में आएगी तेजी एवं पारदर्शिता… बिहार पुलिस को मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग
नितिन नवीन ने कहा कि वह नगर विकास विभाग में मंत्री रहे, लेकिन कोई बैठक तक नहीं की और आज जनता की समस्या को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा था कि मुझे ईडी के चार्जशीट से डर नहीं लगता है। इस पर नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि उनको डर तो इतना लग रहा है, नींद नहीं आ रही है, बस दिखाने के लिए बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐसा खेल है, जिनको इन्होंने खेला है और अब उनको डर सता रहा हैं।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि जॉब फॉर जमीन का जो घोटाला तेजस्वी और उनके पिता ने किया है, उसपर तेजस्वी को शर्म आनी चाहिए। उनके पूरे परिवार के लोग भ्रष्टाचार में घिरे हुए हैं। तेजस्वी को शर्म आनी चाहिए और वे बोल रहे हैं कि मैं निडर हूं। वह ऐसे भ्रष्टाचारी है, जो भ्रष्टाचार करके कहते हैं कि मैं निडर हूं।