पटना। भाजपा विधायक व यूपी के सह प्रभारी डॉ. संजीव चौरसिया ने कहा है कि जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में 13 अगस्त की सुनवाई के बाद लालू-तेजस्वी को करनी का फल भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। ईडी ने पूरक आरोपपत्र में सबूत के तौर पर 96 नए दस्तावेज़ कोर्ट को सौंपें हैं। ये पुख्ता दस्तावेज़ सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने में मददगार साबित होंगे।
गुरुवार को जारी प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार का तीसरे कार्यकाल में भी वही रुख है जो पहले और दूसरे कार्यकाल में था। कोई भी भ्रष्टाचारी इस भ्रम में न रहे कि इस बार भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है तो जांच या कार्रवाई में कोई नरमी बरती जाएगी।
वक्फ बिल पर क्या बोले तेजस्वी यादव, अखिलेश, मीसा, मायावती और ओवैसी…
डॉ. चौरसिया ने कहा कि पहले लालू प्रसाद ने एक हजार करोड़ का चारा घोटाला किया। कोर्ट के आदेश पर जेल गए। अभी बेल पर बाहर हैं। एक हजार करोड़ से मन नहीं भरा तो बेटे-बेटियों के साथ 600 करोड़ का एक और घोटाला कर दिया। राजद और इंडी गठबंधन के नेता यह गांठ बांधकर रख लें कि जिसने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है उन्हें आज नहीं तो कल, सजा जरूर मिलेगी।