आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बयान पर पलटवार किया था। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने जेपी नड्डा के सामने कहा था कि गलती हो गई थी। मैं अब कहीं नहीं जाऊंगा। इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘नीतीश कुमार साथ आने के लिए पैर पड़कर गिड़गिड़ाये थे, जिसका वीडियो भी उनके पास है। अब तेजस्वी यादव के इस बयान पर जदयू हमलावार है। इसको लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने बड़ा बयान दिया है।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कोई ऐसी पॉलीटिकल पार्टी नहीं है जिसने नीतीश कुमार पर हमला नहीं किया है, लेकिन नीतीश कुमार जी पर बिहार के लोगों का अटूट भरोसा है और विश्वास है। उन्होंने जो काम किया है बिहार की जनता के लिए उस पर लोगों का अटूट समर्थन और अटूट मोहब्बत है। आने वाले 2025 विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता नीतीश कुमार को अपनाएगी। और इधर-उधर की बात कहने वाले लोगों को भी मालूम है कि उनको जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है, सिर्फ उनको कुर्सी चाहिए।
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत से कूदकर की आत्महत्या, हुई मौत
नीतीश कुमार क्या किसी के पैर पर गिड़गिड़ा सकते हैं? इस सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इतिहास गवाह है कि नीतीश कुमार जहां है वहीं रहेंगे, कुछ लोग आते हैं और जाते हैं, आने जाने वालों से आप पूछो कि वह क्यों आते हैं और क्यों जाते हैं। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि हम सत्ता में आएंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे, इस बयान पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वह आरक्षण की बात करने वाले लोगों में से हैं। जो लोग दो तरह की बात बोलते हैं, देश की जनता उन्हें कभी नहीं माफ करेगी।