विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने एनडीए पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एनडीए में आपस में तालमेल नहीं है। तमाम दल एक दूसरे के विरोध में पड़े हैं। सभी दल सिर्फ अपने लिए चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी, जेडीयू, लोजपा सब सिर्फ अपने बारे में सोच रहे हैं। इसका उदाहरण देखिए कि कैसे उपेंद्र कुशवाहा को काराकाट में इन लोगों फंसा दिया है। काराकाट में किस तरह से उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए पवन सिंह को खड़ा किया गया है। मुकेश सहनी ने कहा कि पवन सिंह को इंडिया गठबंधन से भी चुनाव लड़ने का ऑफर था, लेकिन जब पता चला कि सामने भाजपा है तो नहीं लड़ा। काराकट में उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए खड़ा हो गया।
धर्म का इस्तेमाल करती है बीजेपी
प्रधानमंत्री के रोड शो के साथ हेमंत बिस्वा और योगी आदित्यनाथ के बिहार आने पर और चार सौ पार के दावे पर मुकेश साहनी ने कहा हंसी का बात है। बिहार में सभी आएं लेकिन सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं बाकी समय में भी आएं बिहार के लिए सोचिए। बिहार के युवा के लिए सोचिए। किसान के लिए सोचिए सिर्फ चुनाव के समय में उन्माद फैलाने के लिए आ रहे हैं यह सही नहीं है। सभी ने आपका नौटंकी देखा, किस तरीके से धर्म को आप इस्तेमाल करते हैं। अपने आप को हिंदू सनातन गौ माता का रक्षक मानते हैं और बीफ कंपनी से ढाई सौ करोड़ का चंदा लेते हैं ताकि और वह भी कंपनी और ज्यादा से ज्यादा पशु का कत्ल कर सके और आपको मुनाफा पहुंचाएं।
‘कांग्रेस-राजद आरक्षण देने के नाम पर मुसलमानों को गुमराह करने में लगी है’
मुकेश सहनी ने आगे कहा कि यह चुनाव में सिर्फ ढोंग कर रहा है ना इनका विकास से मतलब है ना विरासत से मतलब सिर्फ यह नौटंकी कर रहे हैं। देश हिंदू मुसलमान करके चलेगा कि देश संविधान से चलेगा आप पाकिस्तान की क्यों चर्चा करते हैं। जनता के सामने इन लोगों का ढोंग आ चुका है सभी लोग इनके ढोंग को जान चुके हैं कोई इनके साथ नहीं है। बीजेपी और आरएसएस की सोच यही है कि पिछड़ा-गरीब आगे न बढ़े, यही उनका एजेंडा रहा है, हमारे हाथ से पानी नहीं पीते, चाय नहीं पीते तो हमारी बात संसद में क्या उठाएंगे। मैं सबसे अपील करता हूं कि सोच समझकर वोट करिये।