बिहार के नवनियुक्त डीजीपी आलोक राज (DGP Alok Raj) ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व DGP आरएस भट्टी से उन्होंने पदभार लिया है। बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। इसको लेकर पटना के मिथिलेश स्टेडियम में बिहार विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान परेड के साथ उनको सलामी दी गई। आर एस भट्टी विदाई समारोह में अपने संबोधन के दौरान कहा कि बिहार पहले कभी नहीं आया था जब मेरा बिहार में पोस्टिंग हुआ तो सबसे पहले नवगछिया के बिहपुर थाना में गया था। वहां पर हमने बहुत कुछ सीखा है। मेरा हमेशा से बिहार पुलिस और बिहार से स्नेह बना रहेगा।
उन्होंने कहा कि मुझे डीजीपी के लिए पौने दो साल का वक्त मिला। सबसे पहले हमने अपने जवानों को केंद्र बिंदु बनाकर काम किया है। न्याय का सबसे पहला द्वार थाना है। अगर थाना सही से काम करें तो सभी काम सही होगा। मैं कोई भी अधिकारी रहा तो मेरा यही प्रयास रहा कि थाना में कैसे अच्छे से काम हो। पौने दो साल पहले यह नहीं हो रहा था कि कोई फोन करें और 20 मिनट के अंदर पुलिस पहुंच जाए लेकिन हमने अपने कार्यकाल में यह काम किया है। हम खुद प्रचार नहीं करते हैं लेकिन लोग अनुभव करते हैं।
आगे कहा कि हमने आते ही आदेश दिया कि थानों में आवेदन तुरंत लिया जाए और रिसीविंग दिया जाए। जरूरत पड़े तो FIR किया जाए। फरियादी को तंग नहीं किया जाए। अब यह सब बहुत कम हो गई है। पहले यह शिकायत ज्यादा होती थी. मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है कि थानों में शिकायत की कमी आई है। हमने सभी अधिकारियों को कहा कि आप जो भी करते हैं तुरंत प्रेस विज्ञप्ति दीजिए। सोशल मीडिया पर डालिए। जब तक यह सब समस्याओं को दूर नहीं करेंगे तो पुलिसिंग व्यवस्था सही नहीं होगी। हम देश में नंबर वन है कि जो भी कंप्लेंट आती है हम सबसे पहले दर्ज करते हैं।
अशोक चौधरी ने भूमिहार जाति को जमकर कोसा… बोले- नीतीश कुमार को वोट नहीं देते ये
हमने कहा है कि मीडिया में बहुत सारे आंकड़े आते हैं रहते हैं, आंकड़ो से मत घबराना। पहले काम करो आंकड़ा खुद ब खुद सही हो जाएगा। यातायात में हमने व्यवस्था किया लोगों को परेशान नहीं करो। टेक्नोलॉजी से फाइन करो फाइन लोग दे रहे हैं लेकिन परेशान नहीं हो रहे है। विदेश के कंट्री की तरह बिहार में लोगों को एक डायल पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड तुरंत पहुंचेगी। पुलिस का मनोबल नहीं टूटना चाहिए लेकिन ट्रांसफर पोस्टिंग में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। बिहार पुलिस में कोई कमी नहीं है, सही प्रशिक्षण, सही मॉनिटरिंग रहेगी तो बिहार पुलिस देश में हर मामलों में बेहतर होगा। बिहार में काम करने से मैं भी बहुत कुछ सीखा हूँ। मुझे केंद्र में जाने का अवसर मिला है तो निश्चित रूप से मैं बिहार के अनुभव पर ही काम करूंगा।