रामनवमी के मौके पर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। मंदिर के पट को तड़के 2:15 बजे भक्तो के लिए खोल दिया गया जिसके बाद मंदिर के अंदर बजरंगबली के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। देर रात से ही श्रद्धालु 3 किलोमीटर लंबे भक्तमार्ग में कतार में लगे दिखे।
रामलला के प्राकट्य दिवस रामनवमी पर्व पर महावीर मंदिर सज धज कर तैयार है, महावीर मंदिर के गर्भ गृह में स्वर्ण मुकुटधारी हनुमान जी के दोनों विग्रहों और राजदरबार के दर्शन और प्रसाद चढ़ाने के लिए चार लाख से ज्यादा भक्तों के आने का अनुमान है। रामनवमी के मौके पर हनुमान मंदिर में सुबह से दोपहर 2:00 बजे तक ड्रोन के द्वारा पुष्प वर्षा होगी। वहीं प्रसाद के लिए 25 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया गया है।
महावीर मंदिर के उत्तरी द्वारा से भक्तों के मंदिर में प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है, वहीं प्रसाद और माला के बगैर आने वाले भक्ति मंदिर के पूर्वी प्रवेश द्वार से सुबह 8:00 से 10:00 तक प्रवेश कर सकते हैं। भक्तों का प्रसाद जल्द चढ़े इसके लिए अयोध्या से 8 पुजारी बुलाए गए हैं। महावीर मंदिर में पूर्व से 6 पुजारी को मिलाकर कुल 14 पुजारी भक्तों को पूरे दिन प्रसाद चढ़ाने में सहयोग करेंगे।