लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आरजेडी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। राजद ने अपने मेनिफेस्टो को परिवर्तन पत्र का नाम दिया है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 24 जनवचन सामने रखे हैं। इसमें बिहार के विकास समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। अब भाजपा और जेडीयू ने इस घोषणा पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने इसे झूठ की पोटली बताया है तो जेडीयू ने कहा कि 23 सीट पर चुनाव लड़कर पूरे देश का एजेंडा सेट कर रहे हैं।
बीजेपी ने घोषणा पत्र को बताया झूठ की पोटली
पाटलिपुत्र से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने राजद के घोषणा पत्र को झूठ की पोटली बताया। उन्होंने कहा कि 15 साल क्या हुआ सब जानते हैं। मैं भी उस वक्त वहां था। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में जो नौकरी दी गई है, वो सीएम ने दी की है। रामकृपाल यादव ने उस वक्त के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बिना नाम लिए कहा कि वो मेरे पीछे ही रहते थे। एक दिन भी दफ्तर नहीं जाते थे। बीजेपी एक साल में 10 लाख नौकरी देगी। जनता राजद को नकार चुकी है।
पूरे देश का एजेंडा सेट कर रहे
घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जो पार्टी 23 सीट पर चुनाव लड़ रही है, वो पूरे देश का एजेंडा सेट कर रही है। ये बताता है कि राष्ट्रीय जनता दल का नेतृत्व राजनीतिक रूप से नाबालिग है। देश में 500 से ज्यादा लोकसभा की सीटें हैं, उनमें से आप केवल बिहार की 23 सीट पर लड़ रहे हैं, वो भी प्रदेश में 0 पर आउट होंगे। इंडी गठबंधन के बाकी दलों को छोड़ कर अकेले राष्ट्रीय एजेंडे की घोषणा करना ये बताता है कि आपके सामने कांग्रेस, माले और बाकी सहयोगी दलों की क्या औकात है।
बता दें कि राजद ने घोषणा पत्र में पूरे देश में 1 करोड़ नौकरी देने का वादा किया गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो 15 अगस्त से पूरे देश में नौकरी देना शुरू करेंगे। राजद ने घोषणा पत्र में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की भी बात की गई है। 200 यूनिट फ्री बिजली देने का भी वादा है। गरीब महिलाओं को साल में 1 लाख रुपए देने की बात भी कही गई है। राजद ने घोषणा पत्र में कहा कि सरकार बनी तो 10 फसलों पर एमएसपी लाएंगे। अग्निवीर योजना को बंद करेंगे, ड्यूटी के दौरान मौत होने पर अद्ध सैनिक बलों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। राजद ने भागलपुर, पूर्णिया, रक्सौल, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में 5 नए एयरपोर्ट बनवाने का भी दावा किया है।