नए साल के जश्न बिहारवासी हर्षोंल्लास के साथ मनाएं। इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने पुख्ता तैयारी कर ली है। पटना समेत सभी जिले में प्राप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। अगर कहीं कोई भी व्यक्ति कानून के साथ खेलना चाहेगा तो उसके विरुद्ध तत्काल सख्त कानूनी करवाई की जाएगी। यह दावा ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज कुमार दाराद ने की है।
चिराग पासवान हुए CM नीतीश से ‘नाराज’, जानिए क्या है मामला
इनके मुताबिक सभी जिले के पुलिस कप्तान को मुख्यालय से यह आदेश और निर्देश जारी किया गया है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मानकों का अनुपालन करें। सुबह और शाम खास कर चेकिंग और गश्ती चुस्त दुरुस्त रखें। अगर पूर्ण शबबंदी को कोई तोड़ने की कोशिश करता है तो उसके विरुद्ध विधि सम्मत कड़े कानूनी करवाई करें।
कोई ऐसा सगा नहीं जिसको केजरीवाल ने ठगा नहीं… रोहिंग्या मुद्दे पर मोदी के मंत्री ने दिया जवाब
इनका कहना है कि मुख्यालय स्तर पर जारी इन निर्देशों का अनुपालन जिले में हो रहा या नहीं इसकी भी निगरानी डीजी कंट्रोल रूम से चौबीसों घंटे की जा रही है। वहीं इस दौरान इन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि आपलोग भी पूरी तरह सतर्क रहे। कहीं कोई व्यक्ति या वस्तु संदिग्ध लगे या दिखे तो इसकी सूचना तत्काल मौके पर मौजूद पुलिस या स्थानीय थाना को दें।