भोजपुर जिले के अगियांव बाजार थानान्तर्गत शराब बनाकर बेचे जाने की सूचना मिलने के उपरांत बिहार पुलिस ने शराब की बरामदगी व इसमें संलिप्त शराब माफियाओं की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुदर्शन मुसहर, ग्राम-खन्नीकाला के घर पर छापामारी हेतु पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से पकड़ा गया एवं उसके निशानदेही के अधार पर उसके घर से 10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर अचानक सुदर्शन मुसहर के परिजन एवं उनके सहयोगी तथा आसपास के नामजद कुल 45 व्यक्ति एवं 100-150 की संख्या में अज्ञात लोग हथियार से लैश होकर पुलिस टीम पर हमला कर सुदर्शन मुसहर को छुडाकर जबरदस्ती लेकर भाग गये। रोकने पर उनलोगों ने लाठी, फरसा, तलवार, दवियां, इंट-पत्थर से पुलिस टीम पर हमलाकर पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को गभीर रूप से जख्मी कर दिया, साथ ही पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
गुप्त सुचना के आधार पर गठित विशेष टीम द्वारा रेड/छापामारी कर उक्त घटना में संलिप्त कुल 6 अभियुक्तों को ग्राम-खन्निकलां से गिरफ्तार किया गया तथा उक्त कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित विशेष टीम के द्वारा निरंतर रेड/छापामारी की जा रही है। वहीं बिहार STF और जहानाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपए का ईनामी चुन्नू शर्मा पुलिस की गिरफ्त में आया है। चुन्नू शर्मा को जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।
इन्हें किया गया है गिरफ्तार
- गुड्डु कुमार उर्फ चित्तरंजन कुमार, सा० खन्नीकाला, थाना अगिऑव बाजार, जिला-भोजपुर।
- नागेन्द्र राम, सा०-खन्नीकाला थाना अगिऑव बाजार, जिला-भोजपुर।
- दशई राम, सा0-खन्नीकाला, थाना अगिऑव बाजार जिला-भोजपुर।
- रविशंकर कुमार, सा0- खन्नीकाला, थाना अगिऑव बाजार जिला-भोजपुर।
- प्रदीप कुमार उर्फ सुरज कुमार, सा0- खन्नीकाला, थाना अगिऑव बाजार जिला-भोजपुर।
- श्री भगवान बैठा, सा0-खन्नीकाला, थाना अगिऑव बाजार जिला-भोजपुर।