बिहार में साइबर क्राईम के ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है। आए-दिन साईबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ठगों के शिकार आम से लेकर खास लोगों तक बन रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी ठगी का शिकार हुए थे। साइबर अपराधियों ने राजधानी पटना को अपना गढ़ बनाया हुआ है। लेकिन अब पटना पुलिस द्वारा इन अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पटना पुलिस ने 16 साईबर अपराधियों को गिरफतार किया है। इस पारधियों पर पटना में बैठ कर दिल्ली के लोगों से लगभग 50 लाख की ठगी करने करने का आरोप है। इन सभी आरोपियों को व्यवहार न्यायालय में एसीजेएम-1 नवीन कुमार श्रीवास्तव की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को दिल्ली से आए अधिकारयों की रिमांड में भेज दिया है।
नीतीश का दामन छोड़ NDA में शामिल होंगे कुशवाहा, RLJP का दावा
फर्जी वेबसाईट के जरिए करते थे ठगी
मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटी की फर्जी वेबसाइट बना रखी थी। इसी के जरिए वो लोगों को ठगने काम करते थे। गिरोह में शामिल आरोपी लोगों कॉल करके स्कूटी बेचने खरीदने की बातें करते थे। 1 लाख से अधिक कीमत वाली स्कूटी का दाम कम बताकर लोगों को लालच देते थे। फिर जो लोग इनके झांसे आ जाते उनसे उनका एटीएम और क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछ लेते। लोगों को एक एप डाउनलोड करने को कहते और ऐसा करने वालों के बैंक खाते की गोपनीय जानकारियां हासिल कर लेते। जिसके बाद लोगों के खाते मने पड़े पैसे को उड़ा लेते थे।