इस बार भी बिहार पुलिस से किसी को पुलिस वीरता पदक तो नहीं मिला। लेकिन इस बार Bihar Police के 2 जवानों को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक के लिए चुना गया है। इसमें गया जिला के नीमचक बथानी के SDPO Vinay Kumar Sharma और आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के इंस्पेक्टर Vinay Krishna शामिल हैं। जबकि 17 अन्य को सराहनीय पुलिस सेवा पदक मिला है।
विनय कुमार शर्मा को उनकी 28 साल की सेवा के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के कारण इस पदक से सम्मानित किया गया है। इससे पहले 2017 में सराहनीय पुलिस सेवा पदक, 2018 में वीरता पुरस्कार और नक्सल के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए 2019 में आंतरिक सुरक्षा पदक प्रदान किया जा चुका है। वर्ष 2000 में बक्सर के राजपुर थाना में तैनाती के दौरान अपराधियों के साथ तीन घंटे से ज्यादा समय तक मुठभेड़ किया था। वहीं विनय कृष्ण को 25 साल की सेवा के दौरान कई पुरस्कार मिल चुके हैं। 2015 में सराहनीय सेवा पदक मिला था। ईओयू में रहते हुए इन्होंने पूरे देश में फैले साइबर ठगी के जाल को उजागर किया। इसके तार बिहार के अलावा महाराष्ट्र, छतीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा तक फैले हुए थे। सभी राज्यों में इस गिरोह ने 100 करोड़ से अधिक की ठगी की थी।
इन 17 को मिला सराहनीय पुलिस सेवा पदक
- विनय कुमार, आईजी (मुख्यालय), पुलिस मुख्यालय, बिहार
- आलमनाथ भुईया, हवलदार, किशनगंज
- अवधेश कुमार सिंह, हवलदार, बी-सैप-4, डुमरांव, बक्सर
- अक्षयबर नाथ पांडेय, कॉस्टेबल, बीसैप मुख्यालय, पटना
- संजय कुमार शेखर, एएसआई, एटीएस, पटना
- संतोष कुमार दीक्षित, एएसआई, सीआईडी, पटना
- आलोक कुमार, कांस्टेबल, एससीआरबी, पटना
- देवेंद्र कुमार, एएसआई, सीआईडी, पटना
- धर्मराज शर्मा, कांस्टेबल, पुलिस मुख्यालय
- धनंजय कुमार, कांस्टेबल-107, सीआईडी, पटना
- बैजनाथ कुमार, कांस्टेबल, किशनगंज
- संजय कुमार, कांस्टेबल-69, सीआईडी, पटना
- मुख्तार अली, कांस्टेबल-217, सीआईडी, पटना
- बोअस एइंद, हवलदार, बीसैप-4, डुमरांव, बक्सर
- पंचरत्न प्रसाद गोंड, हवलदार, बीसैप-4 डुमरांव
- सिकंदर कुमार, हवलदार, बीसैप-4, डुमरांव
- सत्येंद्र कुमार, हवलदार, बीसैप-4 डुमरांव